Dal Makhani Recipe
भारतीय भोजन में दाल को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है , इसके बिना खाने की थाली अधूरी रहती है और अगर कोई स्पेशल डिश हो या दाल हो तो किसी से खाए बिना रहा नहीं जाता है। आज हम आप के लिए ऐसी स्पेशल Dal Makhani Recipe लेकर आए है ,जो आप को और आपके पूरे परिवार को बहुत पसंद आएगी और अगर आपके बच्चो को दाल पसंद ना हो तो इस Dal Recipe को खाने के बाद दाल खाने लग जाएंगे और ये उनकी पसंदीदा डिशेस में से एक डिश बन जाएगी। Dal Makhani Recipe को बनाना बेहद आसान है और इसमें समय भी कम लगता है। तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते है बिना समय बरबाद किये और आप नोट कर लें इस Dal Makhani Recipe in Hindi रेसिपी को।
Servings- 5-6 person Time-30mins difficulty-normal |
आवश्यक सामग्री Dal Makhani Recipe in Hindi के लिए :
- काली या मसूर की दाल(black pulse)- 1 कप
- घी(ghee)- 2 चम्मच
- राजमा(beans)- 1/4 कप
- नमक(salt)- 1½ छोटा चम्मच
- मक्खन(butter)- 2 चम्मच
- अदरक-लहसुन पेस्ट(ginger-garlic paste)- 2 छोटे चम्मच
- प्याज़(onion)- 2 बड़ी टुकड़ो में कटी हुई
- टमाटर(tomato)- 3 से 4
- हरा मिर्च(green chilli)- 6 नग
- धनिया पाउडर(coriandar powder)- 2 छोटे चम्मच
- लाल मीर्च पाउडर(red chilli powder)- 1 छोटा चम्मच
- जीरा पाउडर(cumin powder)- 1 छोटा चम्मच भुना हुआ
- गरम मसाला(garam masala)- 1 छोटा चम्मच
- हरा धनिया(coriandar)- 1 छोटा गुच्छा कटा हुआ
- क्रीम(cream)- 2 छोटे चम्मच फेंटी हुई
Dal Makhani Recipe बनाने की विधि:
सबसे पहले एक कुकर में हुई दाल, 1 चम्मच नमक और 2 कप पानी डालिये और medium(मध्यम) आँच या 2 सीटी लगाइये और कुकर उतार कर अलग रख दीजिये।
अब 1पैन में घी डालें उसमे कटी हुई प्याज डालकर हल्का गुलाबी होने तक फ्राई करें ,इसके बाद टमाटर डालकर थोड़ा फ्राई करें फिर उसमे अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भून लें। धनिया पाउडर ,जीरा पाउडर ,और गरम मसाला और 1/2 छोटा चम्मच नमक डालकर बहुत हल्का सा फ्राई करें। फिर उसमे पकी दाल डालें और 1कप गरम पानी दाल में डालें या जितना आप दाल को पतला करना चाहें उतना पानी मिलाए।
एक बर्तन में मक्खन हल्का गरम करें और आँच से उतार लें ,उसमे 1छोटा चम्मच लाल मिर्च डालकर इसे दाल के ऊपर डालें।
लीजिये आपकी Dal Makhani Recipe तैयार हो गयी ,क्रीम और हरा धनिया डालकर रोटी या चावल साथ गरमा-गरम परोसे।
ध्यान रखने वाली बाते (TIPS)
- मक्खन को ज़्यादा गरम ना करें ,ज़्यादा गरम करने से वह जलने लगेगा। मक्खन ऊपर से ही डालें।
- पकने के बाद दाल पतली करने के लिए उसमे गरम पानी का ही प्रयोग करें ,ठंडा डालने से पानी अलग और दाल अलग हो जाएगी।
- आप अगर health-conscious है तो क्रीम ना भी डालें तो उससे डाल का स्वाद नहीं बदलेगा।
POPULAR UPLOADS
आशा करते है की आपको ये स्वादिष्ट Dal Makhani Recipe पसंद आई होगी अगर आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।